बिरला तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान  पिलानी में  सोमवार को हुए कैंपस प्लेसमेंट में आईटीआई के 93 स्टूडेंट्स का  24250 रुपए प्रतिमाह वेतन पर  चयन हुआा 
संस्थान के समूह अनुदेशक देवेंद्र सिंह डागर ने बताया कि कैंपस प्लेसमेंट में होण्डा कार लिमिटेड भिवाड़ी की कंपनी के रिक्रूटमेंट मैनेजर अर्पित  दूबे और प्रोडक्शन मैनेजर विक्रम सिंह और रोहित चौहान  ने  लिखित परीक्षा एवं  साक्षात्कार के माध्यम से 93  स्टूडेंट्स का चयन किया है। कंपनी प्रतिनिधियों  ने आईटीआई  प्राचार्य जे पी सिंह को  कंपनी की कार्यविधि की जानकारी देते हुए बताया कि होण्डा कार लिमिटेड दुनिया की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक और राजस्थान में संयंत्र स्थापित करने वाली पहली ऑटोमोबाइल कंपनी हैा रिक्रूटमेंट मैनेजर ने बताया कि  संस्थान के स्टूडेंट्स की गुणवत्ता एवं कौशल दक्षता से प्रभावित होकर संसथान में पांचवी बार कैंपस प्लेसमेंट के लिए आये है। प्लेसमेंट सेल के कपिल भटैया एवं रामवतार शर्मा ने बताया कि  आईटीआई के स्टूडेंट्स को  2 . 91 लाख रुपए प्रति वर्ष का पैकेज  दिया है ।   संस्थान प्राचार्य जे पी सिंह  ने चयनित छात्रों को  बधाई एवं शुभकामनाएं दी । संस्थान के निदेशक डॉ एसएम प्रसन्ना कुमार एवं जीएम कमर्शियल केके पारीक ने चयनित छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी  ।
इस अवसर पर नमो विष्णु तिवारी, प्रदीप साईपँवार, अजीत पाठक, सुनील कुमार सैनी, जय सिंह मील, महेश शर्मा, दिनेश भूपेश  और अखिलेश  ने सहयोग किया।


 
									

