बिरला तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान पिलानी में हुए कैंपस प्लेसमेंट के दौरान संस्थान के आईटीआई के 29 छात्रों को रोजगार प्राप्त हुआ। संस्थान के प्राचार्य जेपी सिंह ने बताया कि पिछले सप्ताह दो कंपनियों द्वारा संस्थान परिसर में केंपस प्लेसमेंट किया गया जिनमें से 24 जून को हुए कैंपस प्लेसमेंट में मौसासी ऑटो पार्ट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बावल रेवाड़ी के कंपनी प्रतिनिधियों ने साक्षात्कार के आधार पर संस्थान के 23 छात्रों का चयन किया। छात्रों को कंपनी में सोमवार 26 जून और 3 जुलाई को रिपोर्टिंग करनी है, और 20 जून को स्टार्ट को रेफ्रिजरेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड फरीदाबाद द्वारा केंपस ड्राइव का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के छात्रों का चयन किया गया। संस्थान के प्लेसमेंट अधिकारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि संस्थान की प्रशिक्षण की उच्च गुणवत्ता को देखते हुए मल्टीनेशनल कंपनियां नियमित तौर पर संस्थान में कैंपस प्लेसमेंट के लिए आती रहती हैं। संस्थान के निदेशक डॉ एसएम प्रसन्ना कुमार एवं जीएम कमर्शियल केके पारीक जी ने चयनित छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
आईटीआई के 29 छात्रों को मिला रोजगार
More Posts in News & Events
Share this Post