आजादी का अमृत महोत्सव मनाया
विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया
पिलानी
बिरला तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान पिलानी में शुक्रवार को आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिप्लोमा प्राचार्य मनोज कुमार गौड़ एवं विशिष्ट अतिथि डिप्लोमा उप प्राचार्य निरंजन शर्मा थे संयोजक नरेंद्र शर्मा व एन वी तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम के दौरान निबंध लेखन प्रतियोगिता चित्रकारी प्रतियोगिता एवं मोटिवेशनल लेक्चर का आयोजन किया गया इसके साथ संस्थान के स्टूडेंट्स ने तिरंगा रैली निकाली रैली को अतिथियों ने रवाना किया रैली के दौरान स्टूडेंट्स ने वंदे मातरम भारत माता की जय के नारे लगाए रैली श्री रोड त्रिवेणी प्याऊ राजगढ़ रोड देव कॉलोनी से होते हुए रायला मोड झेरली रोड होते हुए वापस संस्थान में पहुंची प्राचार्य मनोज कुमार गौड़ ने आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष में मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव पर प्रकाश डाला एवं स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद हुए आजादी के दीवानों को याद किया अंत में भारत माता के जयकारे के साथ कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ इस मौके पर संस्थान के विपिन कुमार वर्मा शेर सिंह राम अवतार शर्मा जितेंद्र सिंह शेखावत सुनील सैनी बुधराम सैनी दिनेश भूपेश विजय सैनी अरविंद सैनी विशाल ढन्ड मनीष जाखोदिया जय सिंह प्रमोद कुमार कपिल कृष्ण कुमार विजय सैनी प्रदीप कृपानंद सुमित चोटिया, विजेंद्र सिंह प्रफुल्ल रावत बनारसी लाल सैनी बाबूलाल वीरेंद्र कुमार जांगिड़ अजीत पाठक अजय कौशिक सहित स्टाफ सदस्य मौजूद थे