बिरला आईटीआई में आयोजित सुजुकी मोटर्स गुजरात के कैंपस प्लेसमेंट में इस वर्ष फाइनल परीक्षा अगस्त 2025 में परीक्षा देने वाले 25 छात्रों ने सफलता हासिल की है।
संस्थान के उप-प्राचार्य नरेंद्र शर्मा ने बताया कि लिखित परीक्षा के आधार पर कुल 40 छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। इसके बाद सुजुकी मोटर्स की एचआर टीम ने राजकीय आईटीआई झुंझुनू में आयोजित साक्षात्कार प्रक्रिया के माध्यम से 25 छात्रों का चयन किया।
चयनित छात्रों को लगभग 3 लाख रुपये का वार्षिक पैकेज मिलेगा।
यह उपलब्धि छात्रों की मेहनत और संस्थान द्वारा दिए गए उच्चस्तरीय प्रशिक्षण का परिणाम है। बीके बिरला ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के निदेशक प्रोफेसर बिजय कुमार राउत ने चयनित स्टूडेंट्स को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं एवं कंपनी अधिकारी से कंपनी की जानकारी ली। इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य श्री विपिन कुमार वर्मा, उपप्राचार्य नरेंद्र शर्मा,समूह अनुदेशक श्री सुनील कुमार,श्री नमो विष्णु तिवारी,श्री अजीत कुमार पाठक,विजय सैनी, कपिल कुमार,अरविंद सैनी,दिनेश भूपेश आदि स्टाफ सदस्यों ने सहयोग किया।




