पिलानी
बिरला तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान में आयोजत हुए रोजगार मेले में 119 आई टी आई स्टूडेंटस को कैंपस प्लेसमेंट में रोजगार मिला। प्राचार्य कैप्टन जे. पी. सह ने बताया कि तकनीकी क्षेत्र में छात्रों की रोजगारोन्मुखी आईटीआई कोर्स में रूचि को बढाने के लिए आयोजित हुए साप्ताहिक मेले में 6 कम्पनियों ने 119 छात्रों का चयन किया । हैनन क्लाइमेंट कन्ट्रोल लिमिटेड के प्रोडक्शन मैनेजर अशोक गर्ग ने छात्रों को बताया कि आईटीआई करने के बाद कैरियर बनाने के अवसर प्रारम्भ हो जोते है वे स्वंय आईटीआई की वेल्डर ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त कर आज स्वंय एक मल्टीनेशनल कम्पनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। प्लेसमेंट इंचार्ज नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर जिन्दल स्टील वर्कस बेल्लारी में 40 छात्र, हाइली इलेक्ट्रानिक्स इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड अहमदाबाद में 26 छात्र, फेम इण्डिस्ट्रीज लिमिटेड भिवाडी में 5 छात्र, पोलीप्लास्टिक इण्डिस्ट्रीज लिमिटेड बीठलापुर अहमदाबाद में 20 छात्र, याजाकी इण्डस्ट्रीज भिवाडी में 17 छात्र व हैनन क्लाइमेंट कन्ट्रोल सिस्टम लिमिटेड भिवाडी में 11 छात्रों को रोजगार मिला । कैंपस प्लेसमेंट में हैनान क्लाईमेट कन्ट्रोल सिस्टम इंडिया लिमिटेड भिवाडी के एचआर मैनेजर मुकेश शर्मा व प्रोडक्शन इंजीनियर अशोक गर्ग, जिदंल स्टील वर्क्स वेल्लारी के एच आर मैनेजर लोकेश गोडा, सुदेश सैनी व फिरोज अहमद, हाइली इलेक्ट्रानिक इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड के एच आर मैनेजर राकेश पटेल व टीम, पोली प्लास्टिक इण्डस्ट्रीज बिठलापुर के एच आर मैनेजर विनोद कुमार ने स्टूडेंटस का लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर 102 स्टूडेंटस का चयन करते हुए उन्हे ऑफर लेटर दिया तथा कम्पनी में 13 अप्रैल 2022 को ज्वाईन करने के लिए कहा है। इससे पूर्व उन्होने संस्थान की विभिन्न प्रयोगशालाओं का अवलोकन करते हुए संस्थान की गतिविधियों की जानकारी ली और बताया कि वे संस्थान के प्रषिक्षणार्थियों की गुणवत्ता से प्रभावित होकर संस्थान में बार- बार कैप्पस प्लेसमेंट के लिए आते है। संस्थान चेयरमैन डॉ. एस एम प्रसन्ना कुमार ने चयनित स्टूडेंटस को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संस्थान में नए सत्र में आईटीआई में प्रवेश हेतु परामर्श टीम का गठन किया गया है जो छात्रों को आईटीआई के विभिन्न टेड्रों से सम्बन्धित जानकारी प्रदान करेगें। इस मौके पर देवेन्द्र सिंह डागर, नमोविष्णु तिवारी व कपिल सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे।
बीटीटीआई के 119 आईटीआई स्टूडेंटस को मिला रोजगार
More Posts in News & Events
Share this Post