बीटीटीआई के 35 छात्रों को मिला रोजगार
बिरला तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान पिलानी के प्रांगण में आईटीआई पासआउट छात्रों के लिए देश की प्रसिद्ध बहुराष्ट्रीय कंपनी होंडा कार इंडिया लिमिटेड टपूकड़ा अलवर ने केंपस ड्राइव का आयोजन किया। प्राचार्य जेपी सिंह ने बताया कि विभिन्न व्यवसायों के 35 छात्रों का चयन किया गया। संस्थान के प्लेसमेंट अधिकारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि कंपनी एचआर दीपक राजपूत और उनके साथ दो प्रोडक्शन इंजीनियर ने लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर संस्थान के छात्रों का चयन किया। चयनित छात्रों में से 26 छात्रों का अप्रेंटिसशिप हेतु चयन किया गया जिन्हें 13250 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा और 9 छात्र जिन्हें फिक्स टर्म के लिए चयनित किया गया है उन्हें प्रतिमाह ₹24500 वेतन दिया जाएगा। चयनित छात्रों को संस्थान चेयरमैन डॉक्टर एस एम प्रसन्ना कुमार ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर संस्थान के स्टाफ कपिल भटैया नमो विष्णु तिवारी विशाल ठंड समूह अनुदेशक देवेंद्र सिंह डागर आदि ने सहयोग किया।
