बिरला तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान (बीटीटीआई) के आईटीआई के 73 छात्रों का औद्योगिक अनुभव प्राप्त करने के लिए मानेसर स्थित प्रतिष्ठित यूनो मिंडा कंपनी में ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग (OJT) के लिए चयन किया गया है। यह प्रशिक्षण छात्रों को उद्योग से जोड़ने और उनके तकनीकी कौशल को निखारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
संस्थान के इंचार्ज प्राचार्य नरेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्थान के विभिन्न ट्रेड्स के 73 छात्रों के पहले बैच को ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर बीके बिरला ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के निदेशक प्रोफेसर बी.के. राउत, बीटीटीआई प्राचार्य मनोज कुमार गौड़, आईटीआई उपप्राचार्य विपिन कुमार वर्मा, डिप्लोमा उपप्राचार्य निरंजन शर्मा, समूह अनुदेशक सुनील कुमार सैनी, नमो विष्णु तिवारी, अनुदेशक अजीत कुमार पाठक, बुधराम सैनी सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
ट्रेनिंग पर जाने वाले छात्रों के साथ संस्थान की ओर से अनुदेशक अरविंद सैनी एवं महेश कुमार शर्मा को भी भेजा गया है, जो छात्रों की जॉइनिंग एवं प्रशिक्षण प्रक्रिया में सहयोग करेंगे।
बीके बिरला ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के निदेशक प्रोफेसर बी.के. राउत ने कहा कि औद्योगिक प्रशिक्षण एवं अर्न-विद-लर्न सिस्टम छात्रों के लिए एक उत्कृष्ट अवसर है, जिसमें उन्हें वास्तविक मशीनों पर कार्य करने और व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने का मौका मिलता है। उन्होंने प्रशिक्षण पर जाने वाले सभी छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं तथा संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग के अधिकारियों व स्टाफ की सराहना की। उन्होंने यह भी बताया कि छात्रों को प्रशिक्षण अवधि के दौरान उचित स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा।
बीटीटीआई प्राचार्य मनोज कुमार गौड़ ने छात्रों को इस अवसर का भरपूर लाभ उठाने, अधिक से अधिक प्रैक्टिकल अनुभव प्राप्त करने और अनुशासन के साथ सीखने के लिए प्रेरित किया।
आईटीआई इंचार्ज प्राचार्य नरेंद्र शर्मा ने जानकारी दी कि यह प्रशिक्षण छात्रों के लिए प्री-प्लेसमेंट का अवसर भी है। फाइनल परीक्षाएं पूर्ण होने के बाद छात्रों को इसी कंपनी में स्थायी रूप से जॉइन करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा।

