बीटीटीआई में राष्ट्रीय युवा सप्ताह व व्यवसायिक कौशल दक्षता प्रदर्शनी के दौरान साबू स्कूल के विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन
बिरला तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान पिलानी में राजस्थान सरकार के आदेशानुसार दिनांक 12 जनवरी से 18 जनवरी तक संस्थान में राष्ट्रीय युवा सप्ताह एवं व्यवसायिक कौशल दक्षता प्रदर्शनी के तहत व्यवसायिक कौशल दक्षता प्रदर्शनी एवं खेलकूद का आयोजन किया जा रहा है संस्थान प्राचार्य जेपी सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय युवा सप्ताह एवं व्यवसायिक कौशल दक्षता प्रदर्शनी का उद्देश्य स्टूडेंट्स में रचनात्मक मॉडलों की सहायता से प्रौद्योगिकी एवं तकनीक के प्रति स्टूडेंट्स में रुचि पैदा करना है उन्होंने बताया कि 18 जनवरी तक चलने वाली इस प्रदर्शनी के दौरान संस्थान के स्टूडेंट द्वारा बनाए गए विभिन्न तकनीकी मॉडलों का प्रदर्शन किया जा रहा है और आज प्रदर्शनी का अवलोकन करने हेतु बैजनाथ श्री राम साबू उच्च माध्यमिक विद्यालय पिलानी के विद्यार्थियों एवं अध्यापकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया मॉडलों की प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए मॉडलों की गुणवत्ता के लिए स्टूडेंट्स की सराहना की साबू स्कूल प्राचार्य अमित चोटिया एवं स्टाफ ने मिल्क कूलर हाइड्रोलिक क्रेन पानी की जहाज इलेक्ट्रिक लिफ्ट कोल्ड स्टोरेज प्लांट कूलिंग टावर आदि मॉडलों की काफी प्रशंसा की प्रदर्शनी में भ्रमण के दौरान वर्किंग मॉडल बनाने वाले छात्रों ने आगंतुकों को कार्यशील मॉडलों के कार्य सिद्धांत के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी प्रदर्शनी के दौरान आए हुए छात्रों को समूह अनुदेशक डी एस डागर, नरेंद्र शर्मा विपिन कुमार, राम अवतार शर्मा एवं नमो विष्णु तिवारी ने विवेकानंद जी के जीवन पर लघु फिल्म दिखाई एवं प्रतियोगिता करवाई और विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
राष्ट्रीय युवा सप्ताह व व्यवसायिक कौशल दक्षता प्रदर्शनी
More Posts in News & Events
Share this Post