बिरला तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान के छात्र सनी श्योराण वेल्डर व्यवसाय में अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा 2022 में प्रशिक्षण महानिदेशालय भारत सरकार की ओर से जारी मेरिट सूची में राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे शेखावाटी को गौरांवित किया है। राज्य कृषि प्रबंध संस्थान दुर्गापुरा जयपुर में विश्व युवा कौशल दिवस पर आयोजित अभिनंदन समारोह 2023 में मुख्य अतिथि पीसी किशन शासन सचिव प्रशिक्षण निदेशालय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय राजस्थान सरकार ने छात्र सन्नी श्योराण को प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्थान के समूह अनुदेशक विपिन कुमार वर्मा भी जयपुर में उपस्थित रहे। संस्थान प्राचार्य जेपी सिंह ने बताया कि यह उपलब्धि संस्थान के अनुभवी अनुदेशक महेंद्र कुमार वर्मा के गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण एवं समर्पित प्रयासों के परिणाम स्वरूप छात्र ने राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। पिलानी संस्थान में पहुंचने पर संस्थान चेयरमैन एस एम प्रसन्ना कुमार जीएम कमर्शियल केके पारीक प्राचार्य आईटीआई जेपी सिंह प्राचार्य डिप्लोमा मनोज कुमार गौड़ समूह अनुदेशक देवेंद्र सिंह डागर विपिन कुमार वर्मा नरेंद्र शर्मा वेल्डर अनुदेशक महेंद्र कुमार वर्मा ने फूलमाला एवं ट्रॉफी प्रदान कर स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। छात्र सनी श्योराण ने बताया कि वर्तमान समय में वह नेक्शा प्रोडक्शन एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड आईजीआई एयरपोर्ट नई दिल्ली में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है और इसका श्रेय संस्थान में गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण अनुभवी अनुदेशकों और छात्रों को हमेशा मेहनत के लिए प्रेरित करने वाले संस्थान के प्राचार्य और अपने माता पिता को दिया हैं। छात्र सनी श्योराण ने बताया कि वर्तमान समय में वेल्डर ट्रेड से आईटीआई करने पर देश एवं विदेशों में आकर्षक सैलरी पर रोजगार जैसे अंडर वाटर वेल्डिंग, टीग वेल्डिंग, मिग वेल्डिंग एवं स्पॉट वेल्डिंग का कौशल रखने वालों को अनेक अवसर उपलब्ध हैं।
राज्य स्तर पर प्राप्त किया प्रथम स्थान
More Posts in News & Events
Share this Post