बिरला टेक्निकल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (आईटीआई) पिलानी के लिए एक और गौरवपूर्ण अवसर रहा, जब संस्थान के 18 विद्यार्थियों का चयन सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड में किया गया।
यह चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से सम्पन्न हुई। सुजुकी मोटर गुजरात के एचआर मैनेजर श्री राकेश अरोड़ा तथा दि शेपर टीम से श्री रंजीत चाहर और श्री प्रदीप कुमार ने लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से विद्यार्थियों का चयन किया ।
चयनित विद्यार्थियों को कंपनी में फिक्स टर्म ट्रेनी और अप्रेंटिस के रूप में नियुक्त किया जाएगा, जहाँ उन्हें ₹3.03 लाख वार्षिक पैकेज प्रदान किया जाएगा।
संस्थान के प्राचार्य (इंचार्ज) श्री नरेंद्र शर्मा ने बताया कि संस्थान के सत्र 2025 के पास आउट एवं रोजगार हेतु योग्य और इच्छुक सभी विद्यार्थियों को संस्थान में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से रोजगार के अवसर प्रदान करवाए गए हैं।
बी.के. बिड़ला ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स के निदेशक प्रोफेसर बी.के. राउत ने कंपनी के अधिकारियों से मुलाकात कर कहा कि संस्थान का उद्देश्य विद्यार्थियों की कौशल दक्षता और प्रशिक्षण को औद्योगिक आवश्यकताओं के अनुरूप तकनीकी रूप से सक्षम बनाना है, ताकि वे देश के औद्योगिक विकास में अपना योगदान दे सकें।
निदेशक महोदय प्रोफेसर बी.के. राउत ने चयनित विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और उनके सफल करियर की कामना की।
प्राचार्य(इंचार्ज) नरेंद्र शर्मा ने भी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि संस्था के अनुदेशकों द्वारा दिया गया गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण, निरंतर मार्गदर्शन और विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है।
चयनित विद्यार्थियों के चेहरों पर उत्साह और गर्व झलक रहा था। उन्होंने संस्था और अपने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर संस्थान के उप प्राचार्य विपिन कुमार वर्मा, समूह अनुदेशक नमो विष्णु तिवारी, सुनील कुमार सैनी,अनुदेशक जितेंद्र सिंह ,अरविंद कुमार सैनी,अजय कुमार आदि उपस्थित रहे और कैंपस ड्राइव को सफल बनाने में सहयोग दिया।



