बीटीटीआई पिलानी में मल्टी स्किल डेवलपमेंट शॉर्ट टर्म कोर्स का शुभारंभ
पिलानी।
बिरला टेक्निकल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में आज मल्टी स्किल डेवलपमेंट शॉर्ट टर्म कोर्स का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में बी.के. बिरला ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के डायरेक्टर प्रो. बी.के. राउत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बीटीटीआई के प्राचार्य श्री मनोज कुमार गौड़, ITI सेक्शन के इंचार्ज प्राचार्य श्री नरेंद्र शर्मा, उप-प्राचार्य श्री वी.के. वर्मा, समूह अनुदेशक श्री सुनील कुमार सैनी, समूह अनुदेशक श्री नमो विष्णु तिवारी, श्री अरविंद सैनी, श्री विशाल दंड एवं श्री प्रमोद कुमार सहित संस्थान के स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
डायरेक्टर प्रो. बी.के. राउत ने विद्यार्थियों में स्किल डेवलपमेंट को समय की आवश्यकता बताते हुए कहा कि वर्तमान युग में रोजगार प्राप्त करने के लिए तकनीकी एवं व्यावहारिक कौशल अनिवार्य हैं। उन्होंने छात्रों को कड़ी मेहनत, ईमानदारी एवं अनुशासन के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।
प्राचार्य श्री मनोज कुमार गौड़ ने मल्टी स्किल डेवलपमेंट के लाभों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कोर्स विद्यार्थियों को उद्योग-उन्मुख एवं आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्ध होगा।
कार्यक्रम में इंचार्ज प्राचार्य श्री नरेंद्र शर्मा ने कोर्स की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्णतः स्किल-बेस्ड है तथा इसे उद्योग एवं रोजगार की आवश्यकताओं के अनुरूप डिज़ाइन किया गया है।
यह कोर्स नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप क्रेडिट स्कोर प्रणाली के अंतर्गत तैयार किया गया है, जिसमें स्नातक स्तर तक के विद्यार्थी मल्टी स्किल प्रशिक्षण प्राप्त कर क्रेडिट अंक भी अर्जित कर सकते हैं। इससे विद्यार्थियों में लाइफ स्किल का विकास होगा तथा भविष्य में रोजगार एवं करियर के बेहतर अवसर प्राप्त करने में भी सहायता मिलेगी।


