बिरला टेक्निकल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट पिलानी राजस्थान कौशल विकास मंत्रालय, भारत सरकार की रैंकिंग सूची में देश में तीसरे तथा राजस्थान में पहले स्थान पर काबिज हैं। यह रैंकिंग संस्थान की ट्रेनिंग की गुणवत्ता, परीक्षा परिणाम, कैम्पस प्लेसमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर इत्यादि के मापदंडों पर आधारित हैं। इसके लिये प्राचार्य बीटीटीआई को केंद्रीय मंत्री भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री राजस्थान द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है। यह उपलब्धि न केवल पिलानी बल्कि पूरे शेखावाटी क्षेत्र एवं राजस्थान के लिये गर्व की बात है । बीटीटीआई पिलानी एक ऐसा संस्थान है जो कि अपने छात्रों का कौशल विकास के साथ-साथ उनका सर्वांगीण विकास करके उनको भविष्य के लिये तैयार करता है जिससे वे अपने जीवन पथ पर अग्रसर होते हुए नई ऊंचाइयों को हासिल करके न केवल अपने परिवार को बल्कि संस्थान को भी गौरवान्वित करें।
संस्थान द्वारा रोजगारोन्मुख ट्रेडों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है जिसमे स्टेनो ट्रेड का विवरण निम्नवत है –
1. स्टेनोग्राफर एंड सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (इंग्लिश) –
आईटीआई का स्टेनो कोर्स एक महत्वपूर्ण कोर्स है, इस कोर्स में शॉर्टहैंड कम्युनिकेशन स्किल, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, फाइल संधारण के तरीके व कंप्यूटर पर ऑफिस में किये जाने वाले कार्यों जैसे ऑफिस सॉफ्टवेयर में लेटर लिखना, एक्सेल में डाटा शीट तैयार करना और पॉवर पॉइंट में प्रेजेंटेशन बनाना आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है ा
जॉब रोल –
एक स्टेनोग्राफर का फाइलों, दस्तावेजों और अन्य आधिकारिक रिकार्ड बनाना, मंत्रियों एवं अधिकारियों के पी.ए. के रूप में कार्य करना होता है। न्यायालयों में जजो के निर्णयों को लिखना, पत्रकारों द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान दिए गए व्यक्तव्यों को लिखना आदि कार्य होते है। स्टेनो की सबसे अधिक सरकारी नौकरियों में रोजगार के अवसर होते है ा
कोर्स का प्रशिक्षण प्राप्त कर छात्र सरकारी विभागों में निम्न जॉब प्राप्त कर सकते है-
1. स्टेनोग्राफर
2. स्टेनों सेक्रेटरी
3. डाटा इन्ट्री ऑपरेटर
4. स्टेनो टाइपिस्ट
5. ऑफिस असिस्टेंटस्वरोजगार के रूप में न्यायिक परिसर और तहसील कार्यालय पर टाइपिंग/ई-मित्र का कार्य कर सकते है।
2. रेफ्रीजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग टेक्नीशियन (RAC)
दसवीं कक्षा पास कोई भी इस ट्रेड में प्रवेश लेने का पात्र होता है।
आर.ए.सी. आई.टी.आई की एक बहुउद्देषीय रोजगार देने वाली ट्रेड है। रेफ्रीजरेशन और एअर कंडीशनिंग के विज्ञान से सबंधित सैद्धान्तिक एवम प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है । इस ट्रेड में रेफ्रीजरेशन एवं एअर कंडीशनिंग के साथ – साथ फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रानिक्स, वेल्डर एवम् सीट मेटल ट्रेड का बेसिक प्रशिक्षण भी दिया जाता है। जिससें इस ट्रेड को करने के बाद एक बहुउद्देशीय कुशल कारीगर तैयार होता है । इस ट्रेड में रेफ्रीजरेशन एवं एअर कंडीशनिंग जैसे (रेफ्रीजरेटर , ए.सी. वाटर कूलर, डीप फ्रीजर कोल्ड स्टोरेज, सेन्ट्रल ए.सी प्लान्ट, चिलर प्लान्ट, आइस प्लान्ट, आटो-मोबाइल एअर कंडीशनिंग (बस, कार एवं रेल) की रिपेयरिंग मेन्टीनेन्स,इंस्टालेशन और प्रचालन का प्रशिक्षण दिया जाता है। वर्तमान में इस ट्रेड का महत्व बहुत अधिक बढ़ गया है , एक कुशल टेक्नीशियन की मॉग लोकल मार्केट, बडे शहरों एवं विदेशो में बढ़ती जा रही है। इसके साथ साथ सरकारी नौकरियों में भी इस ट्रेड के अलग अलग विभागों में पदों पर भर्तियां निकलती रहती है जैसे रेलवे, ब्रह्मोस,इसरो, डीआरडीओ,सीरी सीएसआईआर,रोडवेज डिपो,हॉस्पिटल,सरकारी पर्यटन केंद्रों,मेडिकल कॉलेज,जैसे विभिन्न विभागों में
जो छात्र रेफ्रिजरेशन और एअर कंडीशनिंग से आई.टी.आई का प्रशिक्षण पूर्ण करता है उसके पास इस क्षेत्र का विशेष ज्ञान होता है और वह दक्ष टेक्नीशियन के रूप में कार्य करता है। जो रेफ्रीजरेशन एव एअर कंडीशनिंग के निर्माण एव डिजाइनिंग एवं रख रखाव एवं मरम्मत के कार्य करता है। इसके साथ-साथ हीटिंग वेन्टीलेटिग एव एअर कंडीशनिंग (सेन्ट्रल ए.सी प्लान्ट) प्लान्ट के ऑपरेटर का कार्य करता है।इसी ट्रेड में डक्ट बनाना और लगाना,
ये एक बहुत ही महत्वपूर्ण ट्रेड है जिसमे प्रशिक्षण प्राप्त करके युवा अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते है और देश के विकास में भी अपना योगदान दे सकते हैं।
3 कंप्यूटरऑपरेटरऔर प्रोग्रामिंगअसिस्टेंट(COPA)
दसवीं कक्षा पास कोई भी इस ट्रेड में प्रवेश लेने का पात्र होता है।
COPA (कंप्यूटरऑपरेटरऔर प्रोग्रामिंगअसिस्टेंट) – आई.टी.आई. का COPA (कंप्यूटरऑपरेटरऔर प्रोग्रामिंगअसिस्टेंट) कोर्स एक बहुत महत्वपूर्ण कोर्स है। इस कोर्स के पाठ्यक्रम में कंप्यूटर हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर इंस्टालेशन, विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम, डॉस और लिनक्स ओएस (Operating System), वर्ड प्रोसेसिंग, इलेक्ट्रॉनिक स्प्रेडशीट, पावरप्वाइंट, डेटाबेस प्रबंधन प्रणाली, कंप्यूटर संचार और इंटरनेट, वेबपेज डिज़ाइन करना, जावास्क्रिप्ट, क्लाउड कंप्यूटिंग, पायथन प्रोग्रामिंग, जावा प्रोग्रामिंग, ई-कॉमर्स, साइबर सुरक्षा आदि का प्रशिक्षण दिया जाता हैं।
जॉब रोल –
COPA (कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट) कोर्स पूरा करने के बाद, आप स्कूल/कॉलेज या किसी कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर, असिस्टेंट प्रोग्रामर, लैब असिस्टेंट, हार्डवेयर और नेटवर्किंग से संबंधित कार्य/ नौकरियां, कंप्यूटर ट्रेनर, कंप्यूटर टीचर, नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेशन, डेटाबेस प्रबंधन आदि के रूप में काम कर सकते हैं।
कोपा(COPA) कोर्स का प्रशिक्षण प्राप्त कर छात्र सरकारी विभागों में निम्न जॉब प्राप्त कर सकते है –
सरकारी क्षेत्रों में भी COPA कोर्स का बहुत महत्व है।सरकारी क्षेत्रों में भी कंप्यूटर ऑपरेटरों की आवश्यकता बहुत अधिक है और इसीलिए अगर आप COPA कोर्स करते हैं तो आपको सरकारी क्षेत्रों में निम्नलिखित पदों पर नौकरी मिलती है –
- सूचना सहायक, (Informatics Assistant)
- सहायक प्रोग्रामर (Assistant Programmer)
- तकनीकी सहायक (Technical Assistant)
- वैज्ञानिक सहायक (Scientific Assistant)
- कार्यालय सहायक (Office Assistant)
- एलडीसी (LDC)
- यूडीसी(UDC)
- कंप्यूटर ऑपरेटर (Computer Operator)
- डाटा इन्ट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator)
- कंप्यूटर टाइपिस्ट (Computer Typist)
स्वरोजगार के क्षेत्र में आप
साइबर कैफे, न्यायिक परिसर और तहसील कार्यालय पर टाइपिंग का कार्य, कंप्यूटर हार्डवेयर और कंप्यूटर ठीक करने की दुकान, ई-मित्र सर्विस केंद्र आदि खोलकर स्वरोजगार कर सकते हैं।
4. मैकेनिक डीजल इंजन ट्रेड
ऐसे छात्रों के लिए वरदान है जो कि एक वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार के इच्छुक है क्योकि आजकल वाहनों की कंपनियों में सबसे अधिक डिमांड मैकेनिक डीजल से प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षुओं की होती है। इस में छात्रों को वाहनों की विभिन्न मीटर रीडिंग तापमान चेक करना, ईंधन स्तर चेक करना, तेल दबाव चेक करना, सर्विस करना, सस्पेंशन चेक करना, ब्रेकिंग सिस्टम की मरम्मत, वायरिंग की मरम्मत, इंजन को ट्यूनअप करना, इंजन की ओवर होलिंग करने का प्रशिक्षण दिया जाता हैै । आज के दौर में इलेक्ट्रिक वाहन व वाहनों में इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम (CRDI) आते है जिनकी भी रिपेयरिंग के कार्य का प्रशिक्षण दिया जाता है।
जॉब रोल –
जो छात्र मैकेनिक डीजल से आई.टी.आई का प्रशिक्षण पूर्ण करता है उसके पास वाहनों की रिपेयरिंग एवं मरम्मत का विशेष ज्ञान होता है और वह दक्ष मैकेनिक के रूप में कार्य करता है। भारतीय रेलवे, राज्य परिवहन निगमो और भारतीय सेना में मैकेनिक के रूप में सबसे अधिक भर्तियां निकलती है। मैकेनिक डीजल ट्रेड में प्रशिक्षण के पश्चात स्वरोजगार के सबसे अधिक अवसर होते है जैसे दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों के रिपेयरिंग एवं मरम्मत के कार्य का वर्कशॉप व सर्विस सेंटर के माध्यम से स्वयं एवं दूसरे कई और लोगों को रोजगार प्रदान कर सकता है ।
मैकेनिक डीजल कोर्स का प्रशिक्षण प्राप्त कर छात्र सरकारी विभागों में निम्न जॉब प्राप्त कर सकते है -सरकारी क्षेत्रों में भी मैकेनिक डीजल कोर्स का बहुत महत्व है। सरकारी क्षेत्रों में भी मैकेनिक की आवश्यकता बहुत अधिक है और इसलिए अगर आप मैकेनिक डीजल कोर्स करते हैं तो आपको सरकारी क्षेत्रों में निम्नलिखित पदों पर नौकरी मिलती है –
• रोडवेज वर्कशाप
• रेलवे
.भारतीय सेना.अन्य प्रतिष्ठित वाहन कपनियाँ जैसे – टाटा मोटर्स ,अशोका लीलैंड,स्वराज ट्रैक्टर्स ,महिंद्र ट्रैक्टर्स आदिमोटर पार्ट्स निर्माता कंपनियां जैसे हीरो ,श्री राम पिस्टन, होंडा आदि
5- ELECTRONICS MECHANIC
से आईटीआई करना वर्तमान समय में बहुत उपयोगी है जो आजकल डिजिटल इंडिया मिशन को सार्थक कर रहा है क्योंकि आज के समय में दुनिया में डिजिटल उपकरणों का उपयोग अधिक से अधिक हो रहा है इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक कोर्स करने के बाद छात्र विभिन्न घरेलू इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे टीवी, कंप्यूटर, लैपटॉप, वाशिंग मशीन, स्टेबलाइजर, इनवर्टर, यूपीएस, सोलर पैनल, मोबाइल, डीटीएच इंस्टॉलेशन आदि का इंस्टॉलेशन एवं मरम्मत कार्य आसानी से कर सकता है! इसके अतिरिक्त इलेक्ट्रॉनिक संबंधित उपकरण जैसे म्यूजिक सिस्टम, लाइट्स, सेंसर आदि से संबंधित उपकरणों का कार्य भी करने में समर्थ हो जाता है!
जॉब रोल –
Electronics Mechanic कोर्स पूरा करने के बाद, आप विभिन्न क्षेत्रों में मेंटेनर, टेक्नीशियन, रेडियो ऑपरेटर, साइंटिफिक अस्सिटेंट, ट्रेड्समैन, अप्रेंटिस ट्रेनि, अनुदेशक आदि के रूप में काम कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त स्वरोजगार के रूप में इलेक्ट्रॉनिक सामान को रिपेयर करना, सीसीटीवी कैमरा लगाना, मोबाइल रिपेयर करना, डिश टीवी लगाना, सोलर पैनल लगाना इत्यादि काम किए जा सकते हैं
Electronics Mechanic कोर्स का प्रशिक्षण प्राप्त कर छात्र सरकारी विभागों में निम्न जॉब प्राप्त कर सकते है -निम्न सरकारी क्षेत्रों में भी वर्तमान समय में इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक ट्रेड के छात्रों की अधिक मांग है-
• भारतीय रेल
• भारतीय परमाणु ऊर्जा विभाग
• मेट्रो ट्रेन
• DRDO
• ISRO
• CSIR-CEERI
• MES
• BRAHMOS
• INDIAN OIL
• BARC
•ITBP, CISF, RAJASTHAN POLICE
• MULTINATIONAL COMPANIES
संस्थान ने ऑनलाइन/ई-मेल के द्वारा रेजिस्ट्रेशन करवाने की सुविधा प्रदान की है जिससे आप घर से ही अपने मन पसंद ट्रेडों में अपने निम्न प्रमाण पत्रों के स्कैन कॉपी को भेजकर यह सुविधा हासिल कर सकते है –
1. 10 की अंकतालिका
2. फ़ोटो
3. सिग्नेचर
4. आधार कार्ड
5. मोबाइल नं
6. जाति प्रमाण पत्र7. ई-मेल आई डी
8. ट्रैड का नाम जिसमे आप प्रवेश लेना चाहते हैं
प्रवेश से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करे
प्राचार्य बीटीटीआई पिलानी9414062541, 8058808287,
9024272474, 9530006108
admissionbtti@gmail.com
iti.bttti@gmail.com