बिरला टेक्निकल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट पिलानी कौशल विकास मंत्रालय, (भारत सरकार) की रैंकिंग सूची में देश में तीसरे तथा राजस्थान में पहले स्थान पर काबिज हैं। यह रैंकिंग संस्थान की ट्रेनिंग की गुणवत्ता, परीक्षा परिणाम, कैम्पस प्लेसमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर इत्यादि के मापदंडों पर आधारित हैं। इसके लिये प्राचार्य बीटीटीआई को केंद्रीय मंत्री भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री राजस्थान द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है। यह उपलब्धि न केवल पिलानी बल्कि पूरे शेखावाटी क्षेत्र एवं राजस्थान के लिये गर्व की बात है । बीटीटीआई पिलानी एक ऐसा संस्थान है जो कि अपने छात्रों का कौशल विकास के साथ-साथ उनका सर्वांगीण विकास करके उनको भविष्य के लिये तैयार करता है जिससे वे अपने जीवन पथ पर अग्रसर होते हुए नई ऊंचाइयों को हासिल करके न केवल अपने परिवार को बल्कि संस्थान को भी गौरवान्वित करें।
संस्थान द्वारा रोजगारोन्मुख ट्रेडों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है जिनका विवरण निम्नवत है –
1. Electrician
2. Fitter
3. Electronics Mechanic
4. Refrigeration & Air Conditioning Technician
5. Computer Operator & Programming Assistant
6. Stenographer & Secretarial Assistant (English)
7. Welder
8. Mechanic Diesel
संस्थान ने ऑनलाइन/ई-मेल के द्वारा रेजिस्ट्रेशन करवाने की सुविधा प्रदान की है जिससे आप घर से ही अपने मन पसंद ट्रेडों में अपने निम्न प्रमाण पत्रों के स्कैन कॉपी को भेजकर यह सुविधा हासिल कर सकते है –
1. 10 की अंकतालिका
2. फ़ोटो
3. सिग्नेचर
4. आधार कार्ड
5. मोबाइल नं
6. जाति प्रमाण पत्र (उपलब्ध होने पर)
7. ई-मेल आई डी
8. ट्रैड का नाम जिसमे आप प्रवेश लेना चाहते हैं
प्रवेश से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करे
Principal
BTTI Pilani
9024272474, 9414062541, 9413545217, 9530006108
