बिरला तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान पिलानी में हुए कैंपस प्लेसमेंट के दौरान संस्थान के आईटीआई के 21 छात्रों को रोजगार प्राप्त हुआ। संस्थान के प्राचार्य जेपी सिंह ने बताया कि पिछले सप्ताह दो कंपनियों द्वारा संस्थान परिसर में केंपस प्लेसमेंट किया गया जिनमें से 19 अगस्त को हुए कैंपस प्लेसमेंट में सुब्रोस लिमिटेड मानेसर के कंपनी प्रतिनिधी एचआर अजय कुमार और डोजो ट्रेनिंग के इंचार्ज इंजीनियर विजय कुमार थाया ने साक्षात्कार के आधार पर संस्थान के 17 छात्रों का चयन किया, चयनित छात्रों में 11 सत्र 2023 के पास आउट है छात्रों को कंपनी में 28 अगस्त को रिपोर्टिंग करनी है, और 22 अगस्त को हाई फ्रीज सॉल्यूशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड फरीदाबाद के डायरेक्टर हेमंत कुमार बहेड़ा और जी.सेंथिल कुमारन द्वारा केंपस ड्राइव का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के सत्र 2023 के पास आउट चार छात्रों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया गया। जिन्हे 20 सितंबर 2023 को कंपनी में रिपोर्ट करना है संस्थान के प्लेसमेंट अधिकारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि संस्थान की प्रशिक्षण की उच्च गुणवत्ता को देखते हुए मल्टीनेशनल कंपनियां नियमित तौर पर संस्थान में कैंपस प्लेसमेंट के लिए आती रहती हैं। इसी क्रम में 15 सितंबर 2023 को न्यू हॉलैंड इंडस्ट्रीज नोएडा यूपी की कंपनी संस्थान में केंपस प्लेसमेंट के लिए आयेगी। संस्थान में रिक्त रही सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया चल रही इसके लिए प्रवेश की अंतिम तारीख 28 अगस्त है । संस्थान के निदेशक डॉ एसएम प्रसन्ना कुमार एवं जीएम कमर्शियल केके पारीक जी ने चयनित छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संस्थान के समूह अनुदेशक देवेंद्र सिंह डागर, विपिन कुमार वर्मा,अनुदेशक कपिल कुमार,महेश शर्मा भी उपस्थित रहे।
आईटीआई के 21 छात्रों को मिला रोजगार
More Posts in News & Events
Share this Post