बिरला तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान में 32 आईटीआई स्टूडेंट्स को कैंपस प्लेसमेंट में रोजगार मिला। प्राचार्य जेपी सिंह ने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार को हुए कैंपस प्लेसमेंट में जापान की सुजूकी मोटर्स गुजरात के लिए द प्लेसर एजेंसी के एचआर मैनेजर नवीन कुमार शर्मा और उनके सहायक निखिल और विपिन ने स्टूडेंट्स का ऑनलाइन परीक्षा एवं सुजूकी मोटर्स के तकनीकी अधिकारियों द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार के आधार पर 32 स्टूडेंट्स का चयन करते हुए उन्हें ऑफर लेटर दिया तथा कंपनी में 16 अगस्त 2021 को ज्वाइन करने के लिए कहा है इससे पूर्व उन्होंने संस्थान की विभिन्न प्रयोगशालाओं का अवलोकन करते हुए संस्थान की गतिविधियों की जानकारी ली । संस्थान चेयरमैन प्रसन्ना कुमार ने स्टूडेंट्स को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्लेसमेंट इन्चार्ज नरेंद्र शर्मा ने बताया कि चयनित स्टूडेंट्स को कंपनी ज्वॉइन करने से तीन दिन पहले की कोरोना जाँच रिपोर्ट साथ लेकर जानी है । चयनित स्टूडेंट्स को दो लाख छत्तीस हजार चार सौ रुपये सालाना वेतन दिया जाएगा।