बिरला तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान पिलानी में हुए कैंपस प्लेसमेंट के दौरान संस्थान के आईटीआई के 98 छात्रों को रोजगार प्राप्त हुआ हैं। संस्थान के प्राचार्य जेपी सिंह ने बताया कि मंगलवार को होंडा कार्स लिमिटेड टपूकड़ा अलवर की कंपनी द्वारा संस्थान परिसर में कंपनी प्रतिनिधी एचआर दीपक राजपूत और प्रोडक्शन इंजीनियर डिंपल सिंह एवं उमेश शुक्ला ने लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से 98 छात्रों का चयन किया । संस्थान के प्लेसमेंट अधिकारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि फिक्स टर्म चयनित छात्रों को 3 लाख का वार्षिक पैकेज मिलेगा। चयनित छात्रों में 30 बीटीटीआई के है । चयनित छात्रों को 14 सितंबर 2023 को मेडिकल और 16 सितंबर को कंपनी में ज्वाइन करना है संस्थान की प्रशिक्षण की उच्च गुणवत्ता को देखते हुए मल्टीनेशनल कंपनियां नियमित तौर पर संस्थान में कैंपस प्लेसमेंट के लिए आती रहती हैं। इसी क्रम में 22 सितंबर 2023 को न्यू हॉलैंड इंडस्ट्रीज नोएडा यूपी की कंपनी संस्थान में केंपस प्लेसमेंट के लिए आयेगी। संस्थान में रिक्त रही सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया चल रही इसके लिए प्रवेश की अंतिम तारीख 21 सितंबर है । संस्थान के निदेशक डॉ एसएम प्रसन्ना कुमार एवं जीएम कमर्शियल केके पारीक जी ने चयनित छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संस्थान के समूह अनुदेशक देवेंद्र सिंह डागर, विपिन कुमार वर्मा,अनुदेशक मनीष जाखोदीया,अखिलेश जांगिड़,नमो विष्णु तिवारी,प्रदीप कुमार भी उपस्थित रहे।
आईटीआई के 98 छात्रों को मिला रोजगार
More Posts in News & Events
Share this Post