आईटीआई के 28 स्टूडेंट्स को मिला रोजगार
बिरला तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान में 28 आईटीआई स्टूडेंट्स को कैंपस प्लेसमेंट में रोजगार मिला। प्राचार्य जेपी सिंह ने बताया कि सोमवार को हुए कैंपस प्लेसमेंट में टैकमसेह प्रोडक्ट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड फरीदाबाद के एचआर मैनेजर योगेश् प्रोडक्शन इंजीनियर यश कुमार एवं इंदर गिरी ने स्टूडेंट्स का साक्षात्कार के आधार पर 28 स्टूडेंट्स का चयन करते हुए उन्हें ऑफर लेटर दिया तथा कंपनी में 9 जुलाई 2021 को ज्वाइन करने के लिए कहा है इससे पूर्व उन्होंने संस्थान की विभिन्न प्रयोगशालाओं का अवलोकन करते हुए संस्थान की गतिविधियों की जानकारी ली और बताया कि टैकमसेह प्रोडक्ट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रेफ्रिजरेटर एवं एयर कंडीशनर के कंप्रेसर बनाने में एशिया की लीडिंग कंपनी है वह संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों की गुणवत्ता से प्रभावित होकर संस्थान में तीसरी बार कैंपस प्लेसमेंट के लिए आए हैं संस्थान चेयरमैन प्रसन्ना कुमार ने स्टूडेंट्स को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्लेसमेंट इन्चार्ज नरेंद्र शर्मा ने बताया कि लोग डाउन -2 अनलॉक होते ही आईटीआई स्टूडेंट्स की कंपनियों में मांग बढ़ी है अगले सप्ताह संस्थान में आइसीन आटोमोटिव हरियाणा प्राइवेट लिमिटेड रोहतक के द्वारा भी केंपस ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर विपिन वर्मा, एन वी तिवारी, कपिल भटैया सहित स्टाफ सदस्य मौजूद थे इस कैंपस प्लेसमेंट के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का पूर्ण रुप से पालन किया गया।