Contact Us+91-9414062541
 

ITI Convocation Ceremony 2022

बिरला तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान में विश्वकर्मा पूजा और दीक्षांत समारोह मनाया गया
बिरला तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान में आज विश्वकर्मा दिवस के उपलक्ष में पूजा हवन और आईटीआई के छात्रों का दीक्षांत समारोह मनाया गया। दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती कमलेश रिणवा चेयरमैन नगरपालिका विद्या विहार पिलानी व विशिष्ट अतिथि संस्थान के निदेशक एसएम प्रसन्ना कुमार और जीएम कमर्शियल केके पारीक और श्रीमती सरोज शेयोरान थे। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर और गणेश वंदना के साथ में दीक्षांत समारोह की शुरुआत की। संस्थान के 249 स्टूडेंट्स को आईटीआई की सर्टिफिकेट के साथ में जॉब का ऑफर लेटर भी दिया गया स्टूडेंट्स का चयन 9 सितंबर 2022 को डिक्शन टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नोएडा में 67 स्टूडेंट्स का चयन हुआ था और 13 और 14 सितंबर को होंडा कार लिमिटेड भिवाडी में 122 स्टूडेंट का चयन कैंपस प्लेसमेंट के दौरान हुआ था इन सभी स्टूडेंट्स को आज दीक्षांत समारोह में आईटीआई की सर्टिफिकेट के साथ जॉब ऑफर लेटर भी वितरित किए गए। मुख्य अतिथि चेयरमैन विद्या विहार नगर पालिका कमलेश रिणवा ने बताया कि यहां के स्टूडेंट्स को आईटीआई पास करते ही रोजगार मिल जाता है इसलिए शेखावटी अंचल में स्टूडेंट्स व्यवसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए बीटीटीआई को ही प्राथमिकता देते हैं। संस्थान के निदेशक ने बच्चों को जॉब ऑफर लेटर वितरित करते हुए बताया कि इतने स्टूडेंट्स का कंपनी में सिलेक्शन इस बात का उदाहरण है कि यहां पर उच्च क्वालिटी की तकनीकी शिक्षा प्रदान की जाती है।संस्थान के प्लेसमेंट ऑफिसर नरेंद्र शर्मा ने बताया कि कपारो मारुति अहमदाबाद गुजरात की कंपनी 25 सितंबर को भी प्लेसमेंट के लिए आएगी। संस्थान के जीएम कमर्शियल ने बताया कि संस्थान की स्थापना शेखावटी क्षेत्र के स्टूडेंट्स को तकनीकी दक्ष बनाकर रोजगार प्रदान करने के लिए की गई थी जिसमें संस्थान खरा उतर रहा है। संस्थान के प्राचार्य जेपी सिंह ने दीक्षांत समारोह के दौरान आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और संस्थान की उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया। प्राचार्य ने बताया कि स्टूडेंट द्वारा प्रस्तुत समाज में होते बुजुर्गों के साथ व्यवहार का नाटक बहुत ही प्रेरणादायक रहा, राकेश सिंह इलेक्ट्रीशियन व्यवसाय के छात्र द्वारा प्रस्तुत शहीदों के ऊपर कविता प्रस्तुत की गई, स्टूडेंट्स द्वारा कई प्रकार के डांस और गाने नाटकों का भी प्रस्तुतीकरण किया गया अंत में डीएस डागर ने सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया इस दौरान Bkbiet के निमिष चौरसिया,संतोष जांगिड़,समिता पारीक ys गुप्ता डिप्लोमा प्राचार्य मनोज गौड़ डिप्लोमा उप प्राचार्य निरंजन शर्मा, देवेंद्र सिंह डागर, नरेंद्र शर्मा विपिन कुमार वर्मा विजेंद्र सिंह हरिराम जांगिड़ नमो विष्णु तिवारी रामावतार शर्मा मनीष जाखोडिया जितेंद्र सिंह विशाल दंड सुमित चोटिया कृष्ण जखड़िया कपिल कुमार सुनील सैनी विजय सैनी बनारसी लाल अरविंद जय सिंह प्रदीप प्रमोद कुमार दिनेश भूपेश कृपानंद महेंद्र वर्मा बाबूलाल जांगिड़ एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे, मंच का संचालन स्टेनो की छात्राएं मेघा और कृतिका द्वारा किया गया

 

 

 
 

Share this Post



 
 
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

 

 

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.