बीटीटीआई में राष्ट्रीय युवा सप्ताह एवं व्यावसायिक कौशल दक्षता प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ। यह आयोजन स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में किया गया। संस्थान के उप्राचार्य विपिन वर्मा समूह अनुदेशक नरेंद्र शर्मा नमो विष्णु तिवारी सुनील कुमार सैनी ने अतिथियों का स्वागत किया। पिलानी के प्रसिद्ध व्यवसायी जेपी सोनी, बीकेबीआईईटी के डायरेक्टर डॉ. एसएम प्रसन्ना कुमार, जीएम कमर्शियल केके पारीक, और डिप्लोमा प्राचार्य मनोज गौड़ ने दीप प्रज्वलन कर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
संस्थान के समूह अनुदेशक नरेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रदर्शनी में संस्थान के छात्रों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न तकनीकी मॉडल और प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया गया। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने इन नवाचारों का अवलोकन किया और छात्रों से उनके कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में छात्रों को कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ प्रशिक्षण पूरा कर आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने छात्रों से अपना स्टार्टअप शुरू कर देश और क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया।
डॉ. एसएम प्रसन्ना कुमार ने छात्रों को अपने कौशल का उपयोग कर उज्जवल भविष्य की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में छात्रों की नवाचारी सोच और तकनीकी दक्षता को सराहा गया। जीएम कमर्शियल श्री केके पारीक ने छात्रों के नवाचार को सराहते हुए उन्हें आगे के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पिलानी के अध्यापकों और छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और प्रदर्शनी में लगे विभिन्न मॉडल एवं प्रोजेक्ट में रुचि लेते हुए उनके बारे में जानकारी ली। राष्ट्रीय युवा सप्ताह एवं व्यावसायिक कौशल दक्षता प्रदर्शनी में पूरे सप्ताह भर संस्थान की परिधि में स्थित राजकीय एवं निजी विद्यालयों के कक्षा नौवीं से बाहरवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए प्रदर्शनी का अवलोकन करने के लिए उन्हें आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर संस्थान में विभिन्न ट्रेड्स के मध्य खेलों का भी आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर संस्थान के उपप्राचार्य विपिन वर्मा ने अतिथियों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर संस्थान के डिप्लोमा उप प्राचार्य निरंजन शर्मा,सभी अनुदेशक व स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।













